माननीय सभापति महोदया, इसकीइन्वेस्टिगेशन पूरी हो जानी चाहिए.
2.
क्या हम सिर्फ माननीया सभापति महोदया के भरोसे बैठेंगे...
3.
सभापति महोदया: आप अपना टाइम उधर ट्रंसफर कर दीजिए।
4.
सभापति महोदया, मैं एक बात और कहना चाहूंगा कि अभी सरकार ने एक स्कीमचलाई है, हरिजनों के घरों में बिजली देने के लिए.
5.
सभापति महोदया जो डैम में कर्मचारी होते हैं, जिस वक्त एक डैम का कार्यपूर्ण हो जाता है तो वे बेकार हो जाते हैं.
6.
सभापति महोदया: अब आप अपनी बात समाप्त करें, क्योंकि आपके दल से दूसरे सदस्यों को भी बोलना है इसलिए केवल पाइंट्स बता दें।
7.
फ़िर हंगामा मच गया सांसदो ने कहा-सभापति महोदया, यह बाबा साहब द्वारा बनाई गयी संसद को बाटने की कोशिश कर रहा है।
8.
कई माननीय संसद सदस्यों ने भी इस गंभीर मसले को संसद में जोरदार तरीके से उठाकर सभापति महोदया को इस संबंध में त्वारित कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।
9.
श्री सत्य प्रकाश ठाकुर: माननीय सभापति महोदया (श्रीमती विप्लव ठाकुर), ये जो अनुपूरक माँगे और बजट बिजली बोर्ड का यहाँ रखा है इसके ऊपर जोचर्चा चल रही है, इसका समर्थन करने के लिए मैं खड़ा हूं.
10.
लेकिन हमारी लोकसभा की माननीय सभापति महोदया अपने आवास के लगभग पौने दो करोड़ की बकाया देनदारियों के बावजूद भी मजे से लोकसभा का संचालन करती हैँ, जहां देश के लिए कायदे कानून बनाए जाते है ।